पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने फिर से शादी कर ली है.
पाकिस्तानी
स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने तीसरी शादी कर ली है. इसका खुलासा उन्होंने
खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया है लोगों ने इस शादी को लेकर अलग-अलग रिएक्शनदिए
हैं, भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान
के स्टार क्रिकेट शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है शोएब
मलिक ने 20/01/2023 को अपने निकाह की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, पिछले कुछ वक्त से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक
की अफवाहें चल रही थी दोनों पिछले कुछ वक्त से अलग भी रह रहे हैं कुछ दिन पहले ही सानिया
मिर्जा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किया था जिससे उनके और शोएब मलिक के तलाक की
अफवाहें तेज हो गई थी जहां पर उन्होंने तलाक शब्द का ज़िक्र भी किया था
शोएब मलिक
ने पोस्ट करते हुए कुरान की एक आयत भी लिखी है उन्होंने कैप्शन में लिखा अल्हम्दुलिल्लाह
एंड वी क्रिएटेडटेड की शक्ल में बनाया है यानी इन पेयर्स आपको बता दें सोशल मीडिया
पर इस शादी को लेकर लोग काफी हैरान हैं
आखिर जिस
तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही थी वही हुआ सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच
अब तलाक कंफर्म सा हो चुका है और इतना ही नहीं शोएब मलिक ने अब दूसरी शादी भी कर ली है जिसकी तस्वीरें
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है लेकिन अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि शोएब
मलिक और सानी मिर्जा का तलाक हुआ है
आइए जानते हैं कौन हैं सना जावेद जो बनी हैं शोएब अख्तर की तीसरी पत्नी।
Photo Credit: Twitter
सना जावेद
पाकिस्तान की एक बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं व उर्दू टेलीविजन पर नजर आ चुकी हैं जिनका
जन्म 25 मार्च 1993 को जेद्दा, सऊदी अरब में हुआ था सना ने साल 2012 में शहर-ए-ज़ात से अपनी शुरुआत की
थी।
इसके बाद
वो कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं जैसे रोमांटिक ड्रामा खानी में लीड रोल अदा करने
के बाद उन्हें असल पहचान मिली इसके लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड के लिए भी अवार्ड
दिया गया था, साथ ही उन्हें रोमांटिक ड्रामा खानी में अपनी भूमिका के लिए पहचान मिली
और वह रुसवाई और डंक जैसे उल्लेखनीय नाटकों में दिखाई दीं थी और उनके अभिनय क्रेडिट
में बेहद, शरीक-ए-हयात, दीनो की दुल्हनिया और आई लव यू ज़दा जैसे शो भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार सना जावेद की पहले एक शादी हो चुकी है सना जावेद ने साल 2020 में सिंगर उमैर जैसवाल से शादी की थी लेकिन सना उमैर का रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं टिक पाया और दोनों ने तलाक ले लिया बाद में उमैर जैसवाल और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने अपने सोशल मीडिया से सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी थी ।
शोएब मलिक
से शादी के बाद सना जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बायो में अपना नाम बदल लिया
है. इसमें अब "सना शोएब मलिक" दिखाई दे रहा है ।
आइये जानते है कोन कोन सी शादी
कितने
साल तक रही ।
शोएब मलिक ने पहली शादी 2006 में आयशा सिद्दीकी से की थी, फिर ये शादी 2006 से 2010 तक चली।
इसके बाद उन्होंने 2010 में पूर्व भारतीय टेनिस क्रिकेटर सानिया मिर्जा से शादी की, जो 2023 तक चली।
अब
उन्होंने 2024 में पाकिस्तानी एक्टर सना जावेद से शादी की
है ।
0 टिप्पणियाँ