Saif
Ali Khan injury, घुटने और कंधे की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए सैफ अली खान,
बॉलीवुड के मशहूर
अभिनेता सैफ अली खान को आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ जिसके लिए उनके घुटने की सर्जरी की जा रही है. हालांकि सैफ को चोट कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. अस्पताल में सैफ के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद है साथ ही उनकी एक्ट्रेस पत्नी करीना कपूर खान भी मौजूद हैं. अभिनेता सैफ अली खान अभी साउथ की फिल्म देवारा में काम कर रहे हैं. जहां वे भहीरा का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म देवारा में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री जहान्वी कपूर भी हैं. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
माना जा रहा है की फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सैफ अली खान को चोट लगी हो, लेकिन इसके बारे में खान परिवार
की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसके आलावा ये पहली बार नहीं है की जब किसी फिल्म के मंच पर सैफ अली खान के साथ ऐसा हादसा हुआ हो इससे पहले 2016 में फिल्म रंगून के मंच
पर भी उनके अंगूठे में चोट लगी थी तब भी उन्हें कोकिला बेन अस्पताल में ही भर्ती
किया गया था. जहां उनका इलाज किया गया था.
ये खबर सामने आने के बाद उनके फैंस दुआ कर रहे कि सैफ अली खान जल्द से जल्द सही होकर
फिल्म सेट पर वापस आये.
0 टिप्पणियाँ