IND vs ENG Highlights, भारत का पहली पारी में स्कोर 119/1

  

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: इंग्लैंड को 246 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 119/1 रन बनाए,


File credit- jio cinema

भारत बनाम इंग्लैंड Test 2024 Day-1: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आज यानी गुरुवार से शुरु हो गई है। आज पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा कप्तान के तोर पर खेल रहे हैं जो कि भारत के बहुत अच्छा है  मौजूदा स्थिति पहले दिन का खेल होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं। जहां रोहित शर्मा ने  24 रन अपना विकेट गंवा दिया है फिलहाल यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन नाबाद और शुभमन गिल 43 गेंद में 14 रन नाबाद बनाकर मैदान पर मौजूद हैं। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हो गई है।       

भारत को पहली पारी में 80 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा जहां कप्तान रोहित शर्मा बड़े शॉट के प्रयास करते हुए अपना विकेट गंवा बैठे। जहा मैदान में जैक लीच स्टोक्स ने उनका कैच पूरा किया और रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया, रोहित शर्मा 27 गेंद में मात्र 24 रन बना सके। यशस्वी जायसवाल अभी भी नाबाद खेल रहे, और अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ अर्धशतक पूरा कर लिया है । जहां उनका साथ निभाने शुभमन गिल निभा रहे हैं।


File credit- Twitter


भारत ने अभी तक अपनी पहली पारी में 23 ओवर ही बल्लेबाजी कर चूका है जहां रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवाया है। और अभी भी भारत के पास तीनों रिव्यू उपलब्ध हैं, लेकिन इंग्लैंड ने अपने तीनों रिव्यू गंवा दिए है। अब उनको पूरा मैच अंपायर को बिना चुनौती दिए खेलना पड़ेगा, इंग्लैंड की पहली में पहले दिन 11 विकेट गिरे जहां उन्होंने 365 रन बना दिए थे । इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हुई थी जिसके अनुसार भारत अभी भी इंग्लैंड से 127 रन पीछे है।

                                                                                       

भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद में अर्धशतक दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक है । जंहा यशस्वी ने भारत की पहली पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया है, यशस्वी जायसवाल हमेशा से शुरुआत में ही सामने वाली टीम पर हावी हो जाते हैं. यशस्वी अब तक अपनी पारी में तीन छक्के और नो चौके लगा चुके हैं और मात्र 70 गेंदो में 76 रन बन चुके है   

File credit- Twitter
 


आइए जानते हैं इंग्लैंड की पहली पारी के बारे में                                                                                                           
आज इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। जहा जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की पहली में पहले दिन 11 विकेट गिरे जहां उन्होंने 365 रन बना दिए थे डकेट 35 रन और ओली पोप एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, क्राउली 20 रन बना सके। डकेट और क्राउली को अश्विन ने पवेलियन भेजा था । इसके आलावा, जडेजा ने पोप को आउट किया था । और इंग्लैंड ने अपने तीनों रिव्यू गंवा दिए है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ